नोएडा

Noida Felix Hospital: डॉ डीके गुप्ता ने किया फेलिक्स पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन

Shiv Kumar Mishra
17 Jan 2023 11:55 AM IST
Noida Felix Hospital: डॉ डीके गुप्ता ने किया फेलिक्स पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन
x

(धीरेन्द्र अवाना)

Noida Felix Hospital।नोएडा के सेक्टर 48 स्थित तुलिप मॉल में सोमवार को फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता और निर्देशक डॉ रश्मि गुप्ता ने फेलिक्स हॉस्पिटल एक और पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया। पॉलीक्लीनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगी। फिजीसियन डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी। एंबुलेंस सहित अन्य चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध रहेगी। बीपी एवं शुगर की जांचें के साथ सैंपल कलेक्शन और अन्य जांच के साथ डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाएगी।पॉली क्लीनिक के माध्यम से होम केयर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है। खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है।समाज के सभी वर्गों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा पहुंचाने के लिए फेलिक्स अस्पताल प्रतिबद्ध है। मरीजों को उच्च कोटि की सेवा देना हमारा मूल लक्ष्य है।

सेक्टर 48 के आस -पास के लोग अब फेलिक्स अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा देना ही अस्पताल प्रबंधन का प्राथमिक लक्ष्य है, इसके लिए हर तरह से संसाधनों को पूरा किया जा रहा है।आपको बता दें पूर्व में अस्पताल सेक्टर 75 एवं सेक्टर 135 में भी अपना पोलीक्लिक शुरू कर चुका है।

Next Story