- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा के आईपीएस राजेश...
नोएडा
नोएडा के आईपीएस राजेश कुमार के नाम से फेसबुक पर मांगे जा रहे है पैसे
Shiv Kumar Mishra
21 April 2020 7:15 PM IST
x
गौतमबुद्धनगर: आईपीएस के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे माँगे जा रहे. फर्जी फेसबुक आईडी पर पैसों की डिमांड बना लोगो से की जा रही. आईपीएस राजेश कुमार सिंह गौतमबुद्धनगर में बतौर डीसीपी ग्रेटर नोएडा तैनात है. राजेश कुमार सिंह के नाम से फेसबुकफर्जी आईडी पर बनाई गई है. लोगो को जोड़कर पैसों की डिमांड की जा रही है.
आईपीएस राजेश कुमार ने कहा कि प्रिय मित्रों ,मैं पुनः आगाह कर रहा हूं किसी ने मेरा फोटो और मेरे नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आप लोगों को मैसेज करके पैसे मांग रहा है. उसे कतई न दें, सावधान रहें और उसका यूआरएल या बैंक नंबर, फोन नंबर हो तो मुझे तत्काल भेजें ताकि उसके खिलाफ में कार्रवाई की जा सके.
Next Story