![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- Noida News: अवैध शराब...
Noida News: अवैध शराब से भरी डस्टर कार बरामद,दो अभियुक्त मौके से फरार
![Noida News: अवैध शराब से भरी डस्टर कार बरामद,दो अभियुक्त मौके से फरार Noida News: अवैध शराब से भरी डस्टर कार बरामद,दो अभियुक्त मौके से फरार](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2023/01/16/368434-whatsappimage2023-01-15at101535pm.webp)
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा। नोएडा पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब थाना फेस-1 पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से अवैध शराब से भरी डस्टर कार को बरामद किया।वही मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये। अभियुक्तों की पहचान कार्तिक व विकास के रुप में हुयी है।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपराध पर निरंतर अंकुश लग रहा है। इसी क्रम में थाना फेस-1 प्रभारी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दिनांक 15.01.2023 को थाना क्षेत्र के सैक्टर-15ए के सामने से एक डस्टर कार बरामद की।
जिसमें पुलिस को 430 बोतल 999 पॉवर स्टार फाइन रम व 130 बोतल एस रम भरी बरामद की गयी। मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये जिनकी पहचान चालक कार्तिक व विकास पता अज्ञात के रुप में हुई है। मौके से अभियुक्तों के दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 30/2023 धारा 482 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।