- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- Noida News: मोबाइल...
Noida News: मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर गिरफ्तार
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा। नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना फेस 1 पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करते थे।पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमें पांच मोबाइल चोर और छठा आरोपी मोबाइल को बेचने का कार्य करता था।इनके कब्जे से पुलिस को 19 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराध पर निरंतर अंकुश लगाया जा रहा है।इसी क्रम मे एसीपी 2 सुशील कुमार गंगा की टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये छः मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से अनेकों मोबाइल फोन बरामद हुये।
चोरी करने का तरीका
आरोपियों में से एक आरोपी भोले-भाले लोगो से टकराकर उससे बहस करता और और उसका एक अन्य साथी मौका पाकर उस व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लेता है।चोरी करने के बाद वह पास में ही खड़े अपने तीसरे साथी को मोबाइल पकड़ा देता, जो मोबाइल लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाता है।यदि व्यक्ति को चोरी करने वाले व धक्का देने वाले व्यक्ति पर शक होता तो दोनों अपनी तलाशी दिलवा देते हैं, परन्तु उनके पास से कोई मोबाइल बरामद नहीं होता है।मोबाइल चोरी करने के बाद आरोपी उसे सेक्टर 8 नोएडा में स्थित तनु टेलीकॉम के मालिक और आरोपी सुनील पुत्र धर्मपाल को बेच देते हैं तथा कुछ मोबाइलों के पार्ट के साथ छेड़छाड़ कर बिहार में ले जाकर या फिर अन्य अपने जानने वाले व्यक्तियों को बेच देते है। यह लोग नोएडा के सेक्टर 24, सेक्टर 20, सेक्टर 18, सेक्टर 12, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 39, सेक्टर 49 व दिल्ली में मयूर विहार, अशोक नगर तथा थाना फेस - 1 क्षेत्र में ग्राम हरौला से मोबाइल चोरी कर चुके हैं।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।इसमें से एक दुकानदार है, जो चोरी के मोबाइल को खरीदकर अलग-अलग पार्ट में बेचता था।ये लोग मेट्रो और बस में लोगों को धक्का देकर उनकी जेब से मोबाइल निकाल लेते थे।सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि एक फोन को कनेक्ट कर लिया गया है।जिसका यह फोन है, उसे जल्द ही वापस कर दिया जाएगा।इसके अलावा अन्य मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ट्रेस किया जा रहा है।जिन लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई होगी, उनका पता कर उन्हें फोन लौटाया जाएगा।