नोएडा

Noida News: ऑनलाइन नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार, दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

Shiv Kumar Mishra
9 Jan 2023 6:18 AM GMT
Noida News: ऑनलाइन नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार,  दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद
x
विपिन के पास से करीब दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं,

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा पुलिस को उस क्वत एक बड़ी सफालता मिली जब पुलिस ने एनसीआर में फार्म हाउसों, कालेजों और होटलों में उच्च गुणवत्ता वाली ड्रग और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वही गिरोह का सरगना पुलिस के हाथ नही लग पाया।आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी विपिन कुमार के रुप में हुयी।आरोपी के कब्जे से करीब दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गिरोह का सरगना किसी दूसरे प्रदेश में है।लोग उससे संपर्क करते हैं और ड्रग्स की मांग करते हैं। सरगना अलग-अलग लोगों के माध्यम से विपिन तक ड्रग्स और कोकीन पहुंचाता था और उसे उस व्यक्ति का पता देता था,जिसे इसकी आवश्यकता होती थी।इसके एवज में सरगना विपिन को 50 हजार रुपये महीना देता था।आगे बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के हाईराइज सेक्टर और होटलों में महंगे नशीले पदार्थ की मांग की जाती है।

नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोग मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से सरगना से संपर्क करते हैं और आनलाइन पेमेंट मिलने के बाद सरगना ग्राहकों तक नशीले पदार्थ को पहुंचाता है।कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिली है,जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।विपिन के पास से करीब दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं,जिसमें 125 एमजी कोकीन, 500 एमजी एमडीएमए ड्रग, 21टेबलेट, 38 एलएसडी टिकली ड्रग/ब्लोटर पेपर, 215 एमजी चरस, 50 ग्राम गांजा पत्ती शामिल है।

Next Story