![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा: पिता-पुत्र के...
नोएडा
नोएडा: पिता-पुत्र के साथ कैब में जा रहे बर्तन व्यापारी से डेढ़ लाख लूटे
Shiv Kumar Mishra
31 Dec 2020 12:01 PM IST
![नोएडा: पिता-पुत्र के साथ कैब में जा रहे बर्तन व्यापारी से डेढ़ लाख लूटे नोएडा: पिता-पुत्र के साथ कैब में जा रहे बर्तन व्यापारी से डेढ़ लाख लूटे](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/10/19/305390-512906-noida-police.webp)
x
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम कैब में सवार होकर पिता और पुत्र के साथ जा रहे बर्तन व्यापारी से बाइक सवार 2 बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बच्चे का स्कूल बैग भी छीन लिया और फरार हो गए।
वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ग्रेटर नोएडा निवासी सुधीर कुमार की दादरी स्थित जीटी रोड पर बर्तन की दुकान है। मंगलवार शाम वह कैब बुक कर दुकान से घर लौट रहे थे। साथ में उनका छोटा बेटा व पिता भी थे। तिलपता गोल चक्कर के पास दो बदमाशों ने ओवरटेक कर कैब रुकवा ली। फिर पिस्टल की बट मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और चाबी भी अपने कब्जे में कर ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर बैग में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
Next Story