नोएडा

नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसा , पीछे से आ रहे ट्रक ने तीन को कुचला दो की मौत

Shiv Kumar Mishra
5 May 2020 9:21 AM IST
नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसा , पीछे से आ रहे ट्रक ने तीन को कुचला दो की मौत
x
तीनो लोग ट्रक के बाहर खड़े थे जो कि पलवल की ओर से एक ट्रक नंबर HR38W2841 तेजी व लापरवाही से पलवल की ओर से आया और तीनो लोगों को कुचलते हुए आगे चला गया.

नोएडा: पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पहिया फट जाने के बाद ट्रक का स्टाफ टायर चेक कर रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों लोंगों को कुचल दिया. जिसमें ट्रक में सवार दो लोंगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक़ मिली जानकारी के अनुसार 5.मई.2020 को रात्रि समय करीब 1:00 बजे थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक नंबर HR38S1414 जो कि राजस्थान से पलवल होते हुए गाजियाबाद जा रहा था. जिसमें 1 ड्राइवर व 2 क्लीनर थे. अचानक सिरसा कट से थोड़ा पहले ट्रक का अगला बायां पहिया बर्स्ट हो गया. तीनो लोग ट्रक के बाहर खड़े थे जो कि पलवल की ओर से एक ट्रक नंबर HR38W2841 तेजी व लापरवाही से पलवल की ओर से आया और तीनो लोगों को कुचलते हुए आगे चला गया.

थानाध्यक्ष कासना ने बताया कि जिससे क्लीनर राजेंद्र उर्फ राजन उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र सौदान सिंह निवासी सददीपुर बाजना थाना बाजना मथुरा की मौके पर मृत्यु हो गई तथा कलीनर बबलू उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र रविंद्र निवासी गली नंबर 1 महावीर नगर सब्जी वाली पुलिया के पास डोरी नगर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ तथा सोहनवीर और सोनू पुत्र बिजेंद्र निवासी बेतिया बाज़ार नागर रोड राया थाना राया जिला मथुरा गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पुलिस द्वारा जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा लाया गया .

थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें सफदरजंग दिल्ली अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान बबलू पुत्र रविंद्र की मृत्यु हो गई है तथा घायल सोहनवीर उर्फ सोनू खतरे से बाहर है. एक्सीडेंट करने वाले ट्रक तथा ट्रक के ड्राइवर को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. मृतकों के व घायल के परिवारी जनों को सूचना दी गई है. आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.


Next Story