- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा: छः शातिर...
नोएडा: छः शातिर अपराधियों को थाना फेस-3 पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा।अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब थाना फेस-3 पुलिस छः शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।जिनके खिलाफ विभन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।
-इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना फेस-3 अमित सिंह ने अपनी टीम के दिनांक 17.07.2020 को एफएनजी रोड निकट गढ़ी गोल चक्कर टीपीनगर बाउन्ड्री के अंदर सूनसान जगह से छः शातिर अपराधियों को पकड़ा। जिनकी पहचान जितेन्द्र पुत्र वचन निवासी ग्राम असाबर थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर,शेरा पुत्र अल्लावख्श निवासी शहजामाल मौहल्ला अलीगढ़,इकरार पुत्र सुभानी निवासी ग्राम निवरी अलीगढ़,ललित पुत्र जगदीश निवासी असावर थाना गुलावटी जुला बुलन्दशहर,रब्बान पुत्र यासीन निवासी ग्राम रोन खगड़िया बिहार और निवाजी पुत्र बाबू खां उम्र 42 वर्ष निवासी शहाजहामाल मौहल्ला अलीगढ़ के रुप में हुयी।पकड़े गये आभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाईकल अपाचे,स्पलेण्डर,स्पलेण्डर प्रो, एक तमंचा,दो जिन्दा कारतूस व चार चाकू बरामद किये गये है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है ।