नोएडा

4 शातिर वाहन चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से 6 लक्जरी कार बरामद

Sujeet Kumar Gupta
15 Feb 2020 7:46 AM GMT
4 शातिर वाहन चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से 6 लक्जरी कार बरामद
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार करने का प्रयत्न करने वाली को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब नोएडा पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है।इसी क्रम में थाना सैक्टर-49 प्रभारी धमैन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उ.नि.कुलदीप मलिक ने अपनी टीम सोहनवीर सिंह, धर्मसिंह आदि के साथ मिलकर दिनांक 13.02.2020 को थाना सैक्टर-49 पुलिस द्वारा चार शातिर वाहन चोरों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों की पहचान जीतू उर्फ जितिन शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी परतापुर मेरठ,इसरार पुत्र बाबू निवासी नूरगार्डन कालोनी फतेउल्लापुर लिसाडी गेट मेरठ, इमरान पुत्र इस्लामुददीन निवासी भूमिया पुल ब्रहमपुरी मेरठ और सौरभ पुत्र देवेन्द्र निवासी दोघट बागपत के रूप में हुयी।जिनकी निशादेही पर 6 लक्जरी कार फाॅरच्यूनर,स्विफ्ट,ब्रेजा,बलेनो,स्विफ्ट डिजायर,स्कोर्पियो बरामद की गयी हैं।इस संम्बंध में आज सैक्टर 6 में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी।जिसमें एसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर वाहन चोरों का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।हिस्ट्रीशीटर इरसाद के उपर 22 मामले दर्ज हैं, जबकि जीतू पर 5, सौरभ पर 7 और इमरान के उपर 5 मामले दर्ज हैं।

ये लोग सैक्टर-116 सुपर टेक मार्केट के पास से पकड़े गए हैं।ये वाहनों को कबाड़ियों को बेचकर वाहन कटवा देते थे। इसमें वांछित अभियुक्त 8 हैं। जबकि 4 कबाड़ी हैं।उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर जीतू थाना परतापुर, जिला मेरठ, इसरार थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, इमरान थाना ब्रह्मपुरी मेरठ तथा सौरभ थाना दोघट, बागपत का निवासी है। इनमें इसरार थाना लिसाड़ी गेट मेरठ से हिस्ट्रीशीटर भी है।एसीपी ने बताया कि उनके पास से व निशानदेही पर 6 अदद लग्जरी कारें बरामद हुई है।आठ वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।इनके पकड़े जाने पर और बड़ी कामयाबी मिल सकती है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story