- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा पुलिस ने...
नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया एक कुख्यात बदमाश व एक मादक पदार्थ बेचने वाला अपराधी
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाने वाली पुलिस को एक सफलता उस वक्त मिली जब नोएडा पुलिस ने थाना फेस-2 से एक कुख्यात बदमाश व एक मादक पदार्थ बेचने वाला अपराधी को गिरफ्तार किया।जो थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना फेस-2 प्रभारी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से दो पिस्तौल,एक राइफल एवं एक दोनाली बंदूक बरामद की।वहीं दूसरी तरफ एक मादक पदार्थ विक्रेता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया।दोनों मामलों के बारे में पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंद्र ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने योगेश नामक कुख्यात बदमाश को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो पिस्तौल, एक राइफल एवं एक दोनाली बंदूक बरामद की।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने कई जघन्य अपराधों को अंजाम देना स्वीकार किया है।उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने आज सुबह मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से पांच किलोग्राम गांजा और चाकू बरामद किया।अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पजींकृत करके कारवाई की जा रही है।