- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- एक शातिर शराब तस्कर को...
एक शातिर शराब तस्कर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 38 पोब्बै देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध व अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब नोएडा पुलिस ने थाना फेस-3 क्षेत्र से एक शातिर शराब तस्कर को पकड़ा।जो एनसीआर क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में शराब तस्करो के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाकर उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में थाना फैस-3 प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में उ.नि.वरूण पंवार ने अपनी टीम खेवेन्द्र और प्रेम सिंह लव के साथ मिलकर दिनांक 14.03.2020 को चैकिंग के दौरान गांव बहलोलपुर के हनुमान मन्दिर के पास से एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जगतनारायण निवासी ग्राम ऊसराहार थाना ऊसराहार जिला इटावा हाल पता आश्रम रोड़ चोटपुर कालोनी थाना फेस-63 नोयडा के २ल्प में हुयी।जिसके कब्जे से 38 पौब्बे इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई तथा उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना में मु0अ0सं0 183/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का पंजीकृत किया गया।अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है।