![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा पुलिस ने डबल...
नोएडा पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी विनीत और सुंदर को किया गिरफ्तार
![नोएडा पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी विनीत और सुंदर को किया गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी विनीत और सुंदर को किया गिरफ्तार](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/03/19/289166-whatsappimage2020-03-19at83059pm.webp)
नोएडा: थाना दादरी क्षेत्र में नई बस्ती बैरंगपुर गांव में नाली को विवाद को लेकर आज सुबह दो महिलाओं मीनू पत्नी वीरेंद्र और अंजलि पत्नी विनीत में झगड़ा शुरू हुआ जिसमें बाद में उनके परिजन भी शामिल हो गए. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और गोलीबारी की घटना हो गई.
जिसमें एक पक्ष से रविंद्र नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और पड़ोस की महिला प्रेमा जो झगड़ा देखने आई थी उसको भी गोली लग गई उसकी भी मौत हो गई. ब्रह्म सिंह नामक व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है आउट आफ डेंजर है. गोली चलाने वाले व्यक्ति के सिर में धारदार हथियार से प्रहार किया गया है, हॉस्पिटल में एडमिट है.
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति विनीत और सुंदर नामजद अभियुक्तों में से हैं. दोनों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अंजली पत्नी विनीत की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. घटना में वह भी सम्मिलित पाई गई है. शेष की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी. मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है. रिपोर्ट में से 6 नामजद है और तीन चार अज्ञात बताए गए है. इस प्रकार कुल 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.