- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- पुलिस मुठभेड के बाद...
पुलिस मुठभेड के बाद नोएडा पुलिस ने पकड़े पाँच शातिर लुटेरे
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने पांच शातिर लूटरों को गिरफ्तार किया।जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में थाना फेस-3 प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दिनांक 02.03.2020 को एक ब्रेजा कार मे सवार 05 शातिर वांछित लुटेरे को मुठभेड के दौरान एफएनजी रोड ग्लोबल अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की पहचान कपिल शर्मा पुत्र पुरषोत्तम शर्मा निवासी मोहल्ला चैक 2 थाना शिकारपुर बुलंदशहर,राहुल सैनी पुत्र बिशम्बर सैनी निवासी काली चैक कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर,अजय शर्मा व राजकुमार पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी मोहल्ला मुफ्तीबाड़ा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर और मनीष पुत्र हरिओंम निवासी मोहल्ला मुफ्तीबाड़ा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुयी।पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण कपिल शर्मा व राहुल सैनी गोली लगने से घायल हो गये।
जिनके कब्जे से दो तमन्चे,04 जिन्दा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस,तीन चाकू,15 मोबाईल फोन,एक लाख 14 हजार 400 रूपये नगद,24 घड़ी,करीब 30 लाख रूपये के सोना और चांदी, एक फिलिप्स का डीवीडी प्लेयर, एक ब्रेजा कार,एक होण्डा सिटी कार और लूटे गये रूपयो में से 50 हजार रुपये नगद व पांच चैक बुक व दो एटीएम/डैबिट कार्ड व बैग बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना फेस 3 के मु0अ0सं0 132/20 धारा 395,412 भादवि व मु0अ0सं0 62/20 धारा 392,411 भादवि मे वांछित चल रहे थे।अभियुक्तगण राजकुमार उर्फ राज व अजय शर्मा उपरोक्त गुजरात राज्य से वर्ष 2019 में जेल गये है जिनके अन्य राज्यों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।