- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा पुलिस की बदमाशों...
नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड के दौरान गोली लगने से तीन बदमाश घायल
नोएडा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सयुंक्त प्रयास से थाना सूरजपुर इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग के बाद तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जबकि चार बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये . यह जानकारी एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने दी.
अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस व एसओजी टीम के सयुक्त प्रयास से बदमाशों के बीच सेक्टर 143 के पास मुठभेड हुई. उक्त बदमाशों के द्वारा 15/16.मई.2020 की रात्रि में सूरजपुर दुर्गा गोल चक्कर के पास से समरकूल कूलर से लदे हुये कैन्टर को इनोवा कार द्वारा ओवरटेक कर लूट की घटना को अन्जाम दिया गया था।.
उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान तीन बदमाश सद्दाम ,सत्तार व पंकज गोली लगने से घायल/गिरफ्तार ,कब्जे से लूट की केन्टर एवं तीन अवैध तमंचे मय कारतूस 315 बोर बरामद, 4 बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, पुलिस द्वारा काॅबिंग जारी है. जल्द ही भागे हुए आरोपी भी गिरफ्तार होंगे.