नोएडा

13 दिन से 2 सगे भाई लापता, एक की उम्र 11 वर्ष तो दूसरे की 9 वर्ष, अब तक पुलिस के हाथ खाली

13 दिन से 2 सगे भाई लापता, एक की उम्र 11 वर्ष तो दूसरे की 9 वर्ष, अब तक पुलिस के हाथ खाली
x
नोएडा पुलिस ने गायब सगे भाइयों को तलाशने में नाकाम

ग्रेटर नोएडा से दो बच्चे 6 अक्टूबर से लापता है यह दोनों बच्चे सगे भाई हैं परिवार से एक साथ दो बच्चों के गायब होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एक बच्चे की उम्र 9 साल है तो दूसरे की 11 साल, बच्चों के पिता अशोक ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में गार्ड का काम करते हैं और इसी कंपनी में रहते हैं.

लॉकडाउन से पहले ही वह अपने दोनों बच्चों को अपने गांव मैनपुरी से लेकर आए थे. घरवालों का कहना है कि गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में शक है कि बच्चे खेलते हुए दीवार फांद कर बाहर गए और फिर वहां से गायब हो गए. घरवालों के मुताबिक 6 अक्टूबर को ही पुलिस को शिकायत दे दी गई थी.

मामले में कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने अब तक आसपास के सीसीटीवी की फुटेज चैक की है, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ मिला नहीं है. परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में शक है कि कहीं ग्रेटर नोएडा में कोई बच्चा चोरी का गैंग तो नहीं घूम रहा.

वही एक सीसीटीवी सामने आई है जिसमें दोनों बच्चे दीवार कूदते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सवाल यही है. 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

Next Story