![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा: बिना परमिशन के...
नोएडा
नोएडा: बिना परमिशन के रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 11 अफ्रीकी मूल नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shiv Kumar Mishra
30 Aug 2020 1:55 PM IST
![नोएडा: बिना परमिशन के रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 11 अफ्रीकी मूल नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नोएडा: बिना परमिशन के रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 11 अफ्रीकी मूल नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/08/30/301705-5c3a7a36-d703-4d56-8629-ef4c3444e9fd.webp)
x
सूरजपुर थाना क्षेत्र में आयोजित की रेव पार्टी की गई थी.
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी करने वाले विदेशी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. रात के समय यह लोग बिना परमिशन के पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने सात पुरुष और 4 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है. कब्जे से विदेशी ब्रांड की शराब भी बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोग बिना परमिशन के रेव पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. जैसी सूचना मिलती है. पुलिस फौरन रात के समय जहां पार्टी हो रही थी. वहां पर छापा मारकर वहां से 11 विदेशी मूल नागरिकों को गिरफ्तार कर लेती है.
जिसमें सात पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं, पुलिस ने उनके कब्जे से 300 बोतल विदेशी ब्रांड की बीयर और अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. सूरजपुर थाना क्षेत्र में आयोजित की रेव पार्टी की गई थी.
Next Story