- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा पुलिस ने 35 सौ...
नोएडा पुलिस ने 35 सौ करोड़ की ठगी करने वाली वाइक के डायरेक्टर पर गेंगस्टर की कार्यवाही की
नोएडा: बाइक बोट कंपनी द्वारा 35 सो करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया था. जिस पर तत्कालिन एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को सैकड़ों गाड़ियों के जखीरा के साथ जेल भेज दिया था. उसके बाद लगातार जांच चल रही है. चूँकि कई हजार करोड़ का मामला है तो सरकार के अन्य कई विभाग भी इस जांच में शामिल है.
पुलिस ने बाइक टैक्सी के रूप में चलाने के नाम पर ठगी करने का मामले के मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत 14 लोगों पर की कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर के मामला दर्ज किया है.
मुख्य आरोपी संजय भाटी पूर्व में ही कोर्ट में सरेंडर हो गया था. मुख्य आरोपी बंद फिलहाल जेल में चल रहा है. पिछले सप्ताह यूपी एसटीएफ EOW ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सभी आरोपियों ने गर्वित इन्नोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड बाइक बोट कंपनी बनाकर 35 करोड़ रुपये हजारों लोगों से ठगे थे. दादरी पुलिस ने संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की.