नोएडा

Bigg Boss विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज, नोएडा में सांप के जहर और विदेशी लड़कियों वाली पार्टी का बड़ा खुलासा

Arun Mishra
3 Nov 2023 12:03 PM IST
Bigg Boss विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज, नोएडा में सांप के जहर और विदेशी लड़कियों वाली पार्टी का बड़ा खुलासा
x
नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापेमेरी की थी और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के नाम भी एफआईआर में शामिल है. पुलिस ने शुक्रवार बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर भी बरामद किया गया है. एल्विश और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है। इनमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल और विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने की बात कही गई है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हालांकि, वह मौके पर मौजूद नहीं थे।

खबरों के मुताबिक संस्था पीपल फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता ने ये केस किया है. आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश नोएडा के फॉर्म हाउस में दूसरे साथियों के साथ सांपों के साथ वीडियो भी शूट कराते थे. पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापेमेरी की थी और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने का आरोप शामिल है.

एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया था. इसके साथ ही सांप का का जहर भी वहां मिला था.


गिरफ्तार लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसमें उन्होंने Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम लिया. आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है.

Next Story