नोएडा

नोएडा एसटीएफ ने किया मुम्बई सीरियल ब्लास्ट का अभियुक्त गजेन्द्र सिंह गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
16 July 2020 10:04 AM IST
नोएडा एसटीएफ ने किया मुम्बई सीरियल ब्लास्ट का अभियुक्त गजेन्द्र सिंह गिरफ्तार
x
कुख्यात आरोपी डी कंपनी का भय दिखाकर वसूली करता था. 2014 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ 80 लाख हड़पे थे.

ललित पंडित

नोएडा: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को मिली बड़ी सफलता मिली है. जहाँ पुलिस ने मुम्बई सीरियल ब्लास्ट का अभियुक्त गजेन्द्र सिंह गिरफ्तार किया है. गजेंद्र सेक्टर 20 के 2 मुकदमो में वांछित चल रहा था.

गजेंद्र सेक्टर 20 के 2 मुकदमो में फरार चल रहा था.

गजेंद्र डी कंपनी का कुख्यात, अबु सलेम और खान मुबारक का निकट सहयोगी है.

कुख्यात आरोपी डी कंपनी का भय दिखाकर वसूली करता था. 2014 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ 80 लाख हड़पे थे.

पैसे वापसी का दबाब बढ़ने पर खान मुबारक के शूटर्स को 10 लाख देकर सेक्टर 18 में फायरिंग कराई थी.

बीती रात में यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को मुंबई सीरीयल ब्लास्ट का अभियुक्त डी कम्पनी का कुख्यात अबु सलेम और खान मुबारक का निकट सहयोगी गजेंद्र सिंह पुत्र स्योराज निवासी सेक्टर 20 नोयड़ा को गिरफ़्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है. गजेंद्र इस गैंग का भय दिखाकर पैसे हड़प लेना और वसूली का काम करता है. वर्ष 2014 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ अस्सी लाख हड़प लिए और जब पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा तो उस बिज़नेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्ज़ से सेक्टर 18 में फ़ायरिंग करा दी. इस शूटिंग के लिए गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए जिस रास्ते से दिए थे वो मनी ट्रेल भी मिली है. गजेंद्र खान मुबारक और अबु सलेम के पैसे नोयड़ा- एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है. गजेंद्र थाना 20 के दो मुक़दमों में वांछित भी चल रहा था जंहा इसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए दाखिल किया गया है.

Next Story