- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा : थाना नॉलेज...
नोएडा : थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शातिर अपराधी किया गिरफ्तार, फर्जी लोन के नाम पर बसूलता था पैसा
नोएडा : जनपद नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले कस्टमर को फर्जी लोन देने का लालच देकर मोबाइल से बात करके उनसे अपने खाते मे सर्विस चार्ज, फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रूपया जमा करवा लेता है।
थाना नाॅलेज पार्क इंचार्ज वरुण पवार ने बताया कि एक शातिर अभियुक्त को हमने गिरफ्तार किया है जिसका नाम अशोक कुमार है जिसे कौशल्या चौराहे के पास गन्दा नाला पुल थाना क्षेत्र नाॅलेज पार्क से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लैपटाप, 5 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, 1 पेटीएम साउण्ड वाक्स, 4 मोहर, एक पैड, 1 चैक बुक, 4 सिम, 43 पेज डाटा सीट, 52 हजार रूपया नकद व मोटर साइकिल न0 डीएल 7 एस सीसी 9046 स्पलेण्डर रंग काला बरामद किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
जो शातिर किस्म का साईबर अपराधी है जो क्यूकर से आनलाईन डाटा खरीद कर उसका प्रिन्ट निकालकर भोले भाले कस्टमर को फर्जी लोन देने का लालच देकर मोबाइल से बात करके उनसे अपने खाते मे सर्विस चार्ज, फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रूपया जमा करवा लेता है । उनको विश्वास दिलाने के लिये कागजो पर फर्जी मोहर लगाकर भेज देते थे । अभियुक्त क्षेत्र मे घूम घूमकर स्थान बदल बदलकर लोगो को कॉल करके उन्हे बहलाकर पैसे अकाउण्ट मे डलवा लेते है।