नोएडा

शाहपुर गोवर्धनपुर में नोवरा ने रखी पानी की नई पाइपलाइन की नींव

Shiv Kumar Mishra
9 Dec 2022 8:21 PM IST
शाहपुर गोवर्धनपुर में नोवरा ने रखी पानी की नई पाइपलाइन की नींव
x
संस्था के संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने नारियल फोड़ कर पाइप लाइन का शुभारम्भ किया। इसके बाद पूजन और प्रसाद वितरण हुआ।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : आज यहाँ शाहपुर गोवर्धनपुर पानी की टंकी पर नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम रोहिल्लापुर के लिए नई पाइपलाइन का उद्घाटन पूजन किया।संस्था के संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने नारियल फोड़ कर पाइप लाइन का शुभारम्भ किया। इसके बाद पूजन और प्रसाद वितरण हुआ।

इस दौरान अध्यक्ष रंजन तोमर , उपाध्यक्ष अजय चौहान , महासचिव पुनीत राणा संस्था की तरफ से और प्राधिकरण की तरफ से वर्क सर्किल (जल ) के मैनेजर राजेश कुमार और जे ई श्री बीरेंदर सिंह उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि नोवरा द्वारा लगातार कई सालों से इस मांग को उठाया जा रहा था।

रोहिल्लापुर गाँव में जो पानी आ रहा है वह बेहद खारा और उसका टीडीएस 2500 तक भी पहुँच गया है।जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं। जिसकी वजह से किसी को चर्मरोग की समस्या हो रही है तो किसी को आँखों में तकलीफ , किसी के बाल झड़ने लगे हैं तो किसी को कोई और समस्या।ऐसे में प्राधिकरण के डीजीएम आर पी सिंह से मुलाकात कर उनसे यह मांग उठाई। इसके बाद उन्होंने गाँव का दौरा किया और टेंडर को जल्द अप्रूव करवाया।अब ग्रामीणों को शाहपुर गाँव की टंकी से बेहतर पानी मिल सकेगा।जिसका टीडीएस 600 के करीब है। श्री तोमर ने कहा की अपने अधिकारों की लड़ाई के बाद जो जीत प्राप्त होती है उसका आनंद ही कुछ और होता है , ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध करने के लिए नोवरा के सदस्यों ने नोएडा प्राधिकरण का आभार जताया।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story