- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- एक तरफ उप मुख्यमंत्री...
एक तरफ उप मुख्यमंत्री ने किया मॉडल टीकाकरण कैंद्र का उद्घाटन, दूसरी तरफ पुलिस हाय हाय के नारे लगे
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज सैक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई में बीएसएल-3 लैब व सैक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मॉडल टीकाकरण कैंद्र का उद्घाटन किया।
वही दूसरी ओर उनके नोएडा आगमन पर थाना सैक्टर-24 क्षेत्र में लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये।मामला सड़क पर गंदा पानी फेंकने को लेकर था।जिसमें एक पक्ष ने महिला समेत करीब आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।मारपीट में एक महिला का पैर टूट गया।वही एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।घायल महिला ने बताया कि गिझोड़ गांव के रहने वाले युवकों ने उन्हें व उनके परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा है। इस मामले को लेकर पुलिस को चार दिन पहले शिकायत की गई थी।लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
अब इसको इत्तेफाक कहे या पुलिस की नाकामी।यह पूरा मामला उप मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन के दौरान हुआ।फिलहाल अब बात करते है उप मुख्यमंत्री की तो उन्होनें कहा कि अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती हुये एक मरीज से बात हुयी थी।जिसने डॉक्टर और स्टाफ के रुखे व्यवहार के बारे में अवगत कराया।
अगर भविष्य में डॉक्टरों के रुखे व्यवहार की शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।सभी चिकित्सक बच्चों के अच्छे इलाज और जांच के लिए प्रयासरत रहने चाहिए।गरीबों को निजी अस्पताल जाने से रोकने के लिए सरकारी अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध करवायी जाये।वही कई बार देखने में आता है चिकित्सक निजी क्षेत्रों की ओर ज्यादा रुख करते हैं।संस्थान में शिशु के इलाज में सभी विधाओं के चिकित्सक होने चाहिए। इसकी व्यवस्था शासन करेगा।
उसके बाद उप मुख्यमंत्री ने चाइल्ड पीजीआइ में कुछ दिनों पहले हुयी चोरी का संज्ञान लेते हुये कहा कि मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा, सीएमएस डा डीके सिंह, एमएस डॉ आकाश राज आदि लोग मौजूद रहे।