नोएडा

नोएडा में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, जबकि सुबह तक संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये

नोएडा में  कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, जबकि सुबह तक संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये
x

नोएडा- उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सुबह तक संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये । एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि जनपद में वायरस से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जनपद में 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सेक्टर 56 के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस मौत के साथ ही जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 75 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के 162 मरीज पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 234 मरीज उपचार के बाद ठीक हुये हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,307 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 19,925 मरीज सफल उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 21,307 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। लगातार रैंडम टेस्ट भी किए जा रहे हैं ।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story