नोएडा

ऑपरेशन क्लीन-13 : नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ चला एसएसपी का हंटर

Special Coverage News
14 July 2019 4:16 AM GMT
ऑपरेशन क्लीन-13  : नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ चला एसएसपी का हंटर
x
अभियान मे 20 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 7.5 किग्रा गांजा, 5.8 किग्रा डोडा तथा 1.310 किग्रा चरस बरामद की गयी है।इस संबंध में अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नोएडा : गौतम बुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' में कल शाम शाम 6 बजे से 10 बजे तक बजे पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन 13 अभियान चलाया गया। जिसमें सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के आसपास ऐसे स्थान चिन्हित कर कार्यवाही की गयी है जहां पर एनडीपीएस/अन्य नशीले पदार्थो से संबंधित कोई भी सामग्री मिलती है ।

अभियान मे 58 स्थानो पर अभियान चलाकर चेकिंग की गयी ।थाना सूजरपुर मे 03 अभियुक्तो से 1.5 किग्रा गांजा, थाना दनकौर मे 03 अभियुक्तो से 750 ग्राम चरस, थाना बादलपुर मे 01 अभियुक्त से 1.300 किग्रा डोडा, थाना इकोटेक 3 मे 01 अभियुक्त से 500 ग्राम गांजा, थाना दादरी मे 01 अभियुक्त से 01 किग्रा गांजा तथा थाना रबुपुरा मे 02 अभियुक्त से 1.6 किग्रा गांजा, थाना फेस 3 मे 02 अभियुक्तो से 2 किग्रा गांजा, थाना सैक्टर 49 मे 03 अभियुक्तो से 900 ग्राम गांजा व 01 हुक्का, थाना फेस 2 मे 01 अभियुक्त से 560 ग्राम चरस, थाना सैक्टर 39 मे 03 अभियुक्तो से 4.5 किग्रा डोडा पाउडर बरामद किया गया है।

अभियान मे 20 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 7.5 किग्रा गांजा, 5.8 किग्रा डोडा तथा 1.310 किग्रा चरस बरामद की गयी है।इस संबंध में अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा ऑपरेशन क्लीन 13 में एजुकेशन हब में चला अभियान छात्रों के भविष्य को लेकर एसएसपी का ऑपरेशन क्लीन 13 अभियान में भारी मात्रा में गांजा व डोडा किया बरामद 20 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नामी स्कूल और यूनिवर्सिटी के बहार दुकानों पर मिलता था नशीला पदार्थ मोटे मुनाफे के लिए छात्रों का भविष्य अधर में एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नशे के सौदागरों का कर सकते हैं खुलासा..?

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story