- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में पीएसी के...
नोएडा
नोएडा में पीएसी के सिपाही ने की दबंगो से शराब पीने की मना, तो दबंगों ने पीएसी कैम्प के अंदर सिपाही का फोड़ दिया सर
Shiv Kumar Mishra
22 Jun 2020 12:05 PM IST
x
गौतमबुद्धनगर: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य डेल्टा टू के केंद्र पर तैनात पीएसी यूनिट पर तैनात लैसनायक का सर शराबियों ने फोड़ दिया. पीएसी लैंस नायक ने दबंगों को शराब पीने से रोकने का प्रयास किया जिससे बौखला कर दबंगों ने पीएसी कैम्प में घुस लैंस नायक से की मारपीट की.
मिली जानकारी के मुताबिक लैंस नायक पर हमला लाठी से किया गया. लैंस नायक मनोज कुमार तिवारी को सर में गंभीर चोट आई है.कैम्प में तैनात आरक्षियों ने मौके पर आकर लैंस नायक की जान बचाई. लाठी से हमला करने वाले अनिल को पीएसी जवानों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. जबकि अनिल के 3 अन्य साथी मौके से भाग गए है. लैंस नायक की तहरीर के आधार पर सूरजपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है.
Next Story