![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- जनवादी महिला समिति ने...
नोएडा
जनवादी महिला समिति ने झुग्गी बस्ती सेक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक : आशा यादव
Arun Mishra
29 Jan 2022 11:32 AM IST
![जनवादी महिला समिति ने झुग्गी बस्ती सेक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक : आशा यादव जनवादी महिला समिति ने झुग्गी बस्ती सेक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक : आशा यादव](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2022/01/29/337929-10bbd029-2212-4205-a046-8223bf979a73.webp)
x
सेक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया.
नोएडा : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम व सचिव आशा यादव, वरिष्ठ नेता लता सिंह ने झुग्गी बस्ती सेक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया जिसके तहत झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, कमेटी में अध्यक्ष- नन्दनी, उपाध्यक्ष- गुडिया, सचिव- राखी, सहसचिव- सुदेश, कोषाध्यक्ष- सीमा को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने भाजपा शासन में आम जनता की बढ़ती तकलीफों व महिलाओं के उत्पीड़न को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील किया।
Next Story