- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- 25 हजार के ईनामी बदमाश...
25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से एक सैन्ट्रो कार व अवैध हथियार बरामद
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा।जो काफी समय से वांछित चल रहा था।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर चिजले में ल्मातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना सूरजपुर पुलिस दिनांक 29.02.2020 की रात को थाना क्षेत्र के 130 फुटा रोड पर चैकिंग कर रही थी।
चैकिंग के दौरान संदिध्य दिखने पर एक व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर उस व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग की।जिसके बाद पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।जिसको उपचार हेतू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभियुक्त की पहचान दिनेश पुत्र विजयपाल निवासी छपरौला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी।जिसके कब्जे से एक सैन्ट्रो कार व अवैध हथियार बरामद हुये।पुलिस पुछताछ में पता चला कि अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम छोषित है।अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करके कारवाई की जा रही है।