- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- लूट की विभिन्न घटनाओं...
लूट की विभिन्न घटनाओं में वांछित चला 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने लूट की विभिन्न घटनाओं में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी फेस-2 के नेतृत्व में थाना पुलिस मध्य प्रदेश के सीधी जिले से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रिषित मिश्रा उर्फ चीनू को पकड़ा है। 2 फरवरी को फेज-2 थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में इसके 3 साथी पकड़े गए थे।
वह किसी तरह भाग निकला था और एमपी के सीधी जिले में अपने मौसी के यहां रह रहा था।पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का एक मोबाइल व ऐप बेस्ड कैब चालक का टैब बरामद किया है।फेज-2 थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि रिषित मिश्रा के खिलाफ पुलिस रेकॉर्ड में लूट व अन्य अपराध के 8 केस नोएडा में दर्ज हैं।जिस मुठभेड़ में वह भाग निकला था उसमें कुख्यात लुटेरे अमन,मोहित और गौरव को गिरफ्तार किया गया था।अमन व मोहित को गोली भी लगी थी। इन्हीं बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि उनके गैंग का लीडर रिषित व अमित पाठक साथ थे जो भाग गए। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन कारें भी बरामद की थीं। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने रिषित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।