- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नशीले पदार्थों की...
नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना फेस-2 पुलिस ने किया गिरफ्तार
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस समय एक नई सफलता मिली जब थाना फेस-2 पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जो थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के खिलाफ हो रही कारवाई में थाना फेस-2 पुलिस को एक नई सफलता मिली जब द्वारा दिनांक 16.03.2020 को सुपरटैक पार्क के पास सेक्टर 93 नोएडा से नशीले पदार्थों की तस्करी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की पहचान शुभम मण्डल पुत्र विधान मण्डल निवासी ग्राम विधिया डोरी थाना शाहपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल हाल निवासी शोवीर का मकान गैझा थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर और मिखिल पुत्र मारकुस निवासी ग्राम लायसरना थाना कररा जिला राँची झारखण्ड हाल निवासी बी 54 एसके 1 सैक्टर 93 नोएडा थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर के रुप में हुयी। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ।अभियुक्तों के खिलाफ विभन्न थानों में कई मामले दर्ज है।