- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- जिले में लॉकडाउन की...
जिले में लॉकडाउन की स्थिति जानने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया हवाई सर्वे
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा। जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस की स्थिति की जानकारी लेने के लिए रविवार को पुलिस के आयुक्त आलोक सिंह ने जनपद का हवाई सर्वे किया।आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में 20 मार्च को लॉक डाउन लागू कर दिया गया था।
उसके बाद 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद पर पूरी तरह तालाबंदी चल रही है।लोग अपने घरों में बंद हैं और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।जिले के भीतरी हिस्सों में कैसे हालात हैं,यह जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रविवार की शाम हेलीकॉप्टर से जिले का हवाई सर्वे किया है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि जिले में लॉक डाउन पूरी तरह लागू है। जिले की सभी बड़ी छोटी सड़कों, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वाहन या कोई भी व्यक्ति बाहर नजर नहीं आया है।पुलिस कमिश्नर ने लॉक डाउन पर संतुष्टि जाहिर की है।