- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- पुलिस आयुक्त आलोक सिंह...
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने किया संवेदनशील स्थानो का निरीक्षण
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के द्वारा गौतमबुद्धनगर के बुलंदशहर सीमावर्ती थाना दनकौर व दादरी के संवेदनशील स्थानों निरीक्षण किया गया। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिकेट ,सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपाय करने हेतु निर्देश दिए गये, इसके बाद थाना क्षेत्र दादरी में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया व समाधान दिवस में आये आये फरियादियो को कोविड-19 से बचाव के तरीके मास्क , सेनेटाइजर आदि के उपयोग करने की अपील की गई। कमिश्नरेट में आज समाधान दिवस के अवसर पर कुल 30 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे 20 का निस्तारण शीघ्र कर दिया गया। शेष के शीघ्र निस्तारण हेतु टीमें गठित की गई है।
इसके पश्चात पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना क्षेत्र जारचा के बॉर्डर की चौकी सेन्थली का निरीक्षण किया गया। चौकी पर बैरियर की आवश्यकता को समझते हुए बैरियर लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा समाधान दिवस के अंतर्गत थाना सेक्टर 58 व थाना सेक्टर 49 का भ्रमण किया गया तथा अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।