नोएडा

होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों से रुबरु हुयी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, बोली मीडिया अपने कार्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील और समर्पित

Shiv Kumar Mishra
21 March 2023 6:01 AM
होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों से रुबरु हुयी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, बोली मीडिया अपने कार्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील और समर्पित
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।आज पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा नोएडा के सैक्टर-37 स्थित गोल्फ कोर्स में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह व रवि शंकर छबि एडिशनल सीपी(कानून एवं व्यवस्था) ने सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर हरीश चन्द्र डीसीपी नोएडा,रामबदन सिंह डीसीपी सेंट्रल नोएडा, साद मियां खान डीसीपी ग्रेटर नोएडा,शक्ति मोहन अवस्थी एडीसीपी नोएडा,विशाल पांडेय एडीसीपी,अनिल यादव डीसीपी ट्रैफिक,एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा,एसीपी दिवतीय सुशील कुमार गंगा सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा,मो० आजाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस और मीडिया का समन्वय होना बहुत जरुरी है।मीडिया के माध्यम से लोगों तक संदेश और सूचनाओं को पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।मीडिया अपने कार्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील और समर्पित हैं जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है।आगे भी ऐसे ही सहयोग करने का आग्रह किया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा,नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष पंकज पराशर,धीरेन्द्र अवाना,भूपेन्द्र चौधरी,राजकुमार चौधरी,नितिन पराशर,मुकेश गुप्ता,नितिन चौधरी,योगेश ऱाणा,विकास कुमार,अनुज गुप्ता,प्रवीन बहल, निशांत शर्मा, अभिषेक,हिमांशु,अनुराग सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story