- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- राहुल गाँधी के काफ़िल...
नोएडा
राहुल गाँधी के काफ़िल पर पुलिस का लाठीचार्ज, धक्कामुक्की में राहुल गाँधी सडक पर औंधे मुंह गिरे
Shiv Kumar Mishra
1 Oct 2020 3:03 PM IST
x
राहुल के काफ़िले पर पुलिस लाठी चार्ज, कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की, संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े राहुल
राहुल के काफ़िले पर पुलिस का लाठी चार्ज हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की संतुलन बिगड़ने से राहुल गांधी मुंह के बल औंधे गिर पड़े. हालांकि मौजूद पुलिस अधिकारीयों ने उन्हें उठाया और कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद की.
इसके बाद राहुल गाँधी ने कहा कि यह कानून का राज है भैया जहाँ कोई भी बात भी आप नहीं कह सकते हो न ही कोई अपना सरकार से गुस्सा या विरोध प्रदर्शन कर सकते हो. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है.
राहुल ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं? पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाने से रोके जाने पर रोक क्यों लगाई जा रही है.
Next Story