
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- गौतमबुद्धनगर की थाना...
नोएडा
गौतमबुद्धनगर की थाना फेस -3 पुलिस ने 2 शातिर अपराधी किये गिरफ्तार , कब्जे से दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद
Special Coverage News
11 Oct 2018 6:10 PM IST

x
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा का अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के के तहत थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना फेस-3 पुलिस ने चैकिंग दौरान टी प्वाइंट पुस्ता रोड चोटपुर से आई 20 कार रंग सफेद में सवार दो शातिर अपराधी किये गिरफ्तार.
गिरफ्तार आरोपी जुबैर पुत्र हामिद उर्फ कलवा निवासी सरुरपुर थाना गढमुक्तेश्वरर जिला हापुड व माजिद पुत्र बाबू निवासी ग्राम अनूपपुर डिभाई थाना सिम्भावली जिला हापुड को रात्री लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 2 अदद तमंचे व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किये गये .अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो इस इलाके में किसी संगीन घटना करने के फिराक में थे.
Next Story