- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- मात्र ढ़ाई घंटे में...
मात्र ढ़ाई घंटे में गुमशुदा बच्ची को ढूढ़कर थाना नॉलिज पार्क पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना नॉलिज पार्क पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये मात्र ढ़ाई घंटे में गुमशुदा बच्ची को ढूढ़कर उसके परिजनों से मिलवाया।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चला रखा है। ऐसा ही एक मामला थाना नॉलिज पार्क का है जहा एक छः वर्षीय बच्ची पूनम मेट्रो स्टेशन के पास गायब हो गयी थी।पूनम की माँ मुस्कान ने तत्काल इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी।
सूचना मिलते ही थाना नॉलिज पार्क प्रभारी वरुण पंवार ने तुरंत कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्ची की बरामदगी के टीम गठित करके उसकी माता से जरूरी जानकारी लेकर मेट्रो स्टेशन के आस पास की सीसीटीवी फुटेज ली व अपने मुखबिर तंत्र को सचेत करके सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो भेजी।
जिसके बाद वरुण पंवार के नेतृत्व में उनकी टीम ने सफलता हासिल करते हुये मात्र ढ़ाई घंटे में गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद करके उसके माता पिता को सुपुर्द किया।बच्ची को पाकर उसके घर वाले काफी खुश थे। पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुये बच्ची के परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
बताते चले कि थाना नॉलिज पार्क प्रभारी वरुण पंवार इससे पहले भी कई थानों में रह कर अपने झोली में कई सराहनीय कार्यो का पिटारा डाल चुके है।