नोएडा

शिल्पोत्सव कार्यक्रम के लिए नोएडा स्टेडियम में हुयी प्रेस वार्ता

Special Coverage News
27 Oct 2018 3:14 PM GMT
शिल्पोत्सव कार्यक्रम के लिए नोएडा स्टेडियम में हुयी प्रेस वार्ता
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। हर बार की तरह इस बार भी नोएडा स्टेडियम में शिल्प उत्सव 2018 का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसकी एक प्रेस वार्ता की गयी। इसमें प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर एससी मिश्रा और शिल्प उत्सव मेले की सेक्रेटरी अंजू चौधरी,शरण आहूजा जीएम नोएडा स्टेडियम और तोमर मैनेजर नोएडा स्टेडियम के अधिकारी शामिल थे प्रेस वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह शिल्प उत्सव 26 अक्टूबर से शुरू होगा और 4 नवंबर तक चलेगा।उत्सव शाम को सात से लेकर रात 10:00 बजे तक चलेगा। शिल्प उत्सव उत्तर प्रदेश पर्यटन नोएडा विकास प्राधिकरण जिला प्रशासन भारत सरकार द्वारा सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम में किया जायेगा।


शिल्पोत्सव मेले का उद्घाटन की अध्यक्षता प्रोo रीता बहुगुणा जोशी( परिवार कल्याण,मातृ एवं शिशु कल्याण)और मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा (जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार )द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2018 शाम 7:00 बजे उद्घाटन किया जाएगा।शिल्प उत्सव मेले में देश-विदेश के 300 शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।उत्तर प्रदेश,गुजरात,राजस्थान,कर्नाटक जम्मू कश्मीर,बिहार,पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि विभिन्न प्रदेशों के हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट के शिल्पी गण एवं थाईलैंड, चीन तथा बांग्लादेश के शिल्पीकार द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।इस शिल्पोत्सव में खानपान के राजस्थानी, चाइनीस,नॉर्थ इंडिया, पंजाबी स्टॉल लगाए जाएंगे।


खेलकूद के सामान के लिए करीब 100 स्टाल होंगे और बच्चों का मनोरंजन के लिए ताई ट्रेन एरोप्लेन राइड कोलंबस राइड बॉनसी राइड उपलब्ध होंगे।इस महोत्सव का लुफ्त उठाने के लिए आपको ₹20 खर्च करने होगे।इसमें 3 वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा।दिवांद एंव वृद्ध जनों का प्रवेश निशुल्क होगा।सीनियर सिटीजन व असाह लोगों के लिए 40 गोल्फ कार्ट तथा शटल सर्विस उपलब्ध होगी।

Next Story