- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नौकरी का झांसा देकर...
नौकरी का झांसा देकर होटल मे किया रेप,पुलिस मामले की जांच मे जुटी ।
नोएडा में एक युवती को इंटरव्यू के बहाने बुलाकर होटल में रेप किया. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसने युवक से नौकरी के लिए संपर्क किया. युवक ने अपना नाम सागर बताया था. इसके बाद उसने इंटरव्यू के लिए सेक्टर 27 की जगह तय की थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे वहां पहुंचकर पता चला कि आरोपी का असली नाम सागर नहीं, शाहबाज है
पीड़िता का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसका इंटरव्यू लेने के लिए सेक्टर-27 के एक होटल में बुलाया और फिर वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं लड़की ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता ने थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने बताया कि नोएडा में एक युवक से उसने नौकरी के लिए संपर्क किया था. उसने अपना नाम सागर बताया था. फिर उस व्यक्ति ने लड़की से मुलाकात के लिए सेक्टर-27 की जगह तय की थी और फिर वहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.
युवती ने अपनी बहन को इसकी जानकारी दी. दोनों फिर सेक्टर-20 थाना पहुंचे और वहां पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पीड़िता को जांच के लिए भेजा. आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.