नोएडा

नोएडा के कासना में पुलिस की दो होटलों में रेड, 5 कस्टमर, 4 युवतियां गिरफ्तार

नोएडा के कासना में पुलिस की दो होटलों में रेड, 5 कस्टमर, 4 युवतियां गिरफ्तार
x

नोएडा: कासना पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है. जहां कासना गाँव मे स्तिथ 2 होटलों में पुलिस ने रेड की है. जिसमें लगभग दर्जन भर युवक युवतियां मय होटल संचालक गिरफ्तार किये गये है. दोनो होटलों में शुरू देह व्यापार शुरु किया गया था. होटल सीज किये गए है जबकि चौकी इंचार्ज की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक कासना गाँव मे स्तिथ 2 होटलों में मिली जानकारी के मुताबिक़ दबिश दी. जिसमें लगभग दर्जन भर युवक युवतियां मय होटल संचालक के गिरफ्तार किये गए. दोनो होटलों में धड्द्ल्ले से देह व्यापार का खेल हो रहा था. पुलिस को अपने चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध भी संदिग्ध नजर आ रही है. पुलिस ने दोनो होटल सील किये.

पुलिस ने मौके से 5 कस्टमर, 1 मैनेजर, 4 युवतियां गिरफ्तार कर लिए है जबकि 2 होटलों के मालिक व एक मैनेजर फरार बताया गया है.

Next Story