नोएडा

नोएडा में एनजीओ और पुलिस की मदद से कराया नावालिग़ बच्ची को रेस्क्यू

नोएडा में एनजीओ और पुलिस की मदद से कराया नावालिग़ बच्ची को रेस्क्यू
x

नोएडा :एनजीओ और नोएडा पुलिस की मदद से 10 साल की नाबालिग घरेलू नौकरानी रेस्क्यू करके मुक्त कराई गई. यह नाबालिग मासूम परिवार का घरेलू काम करती थी. नाबालिग मासूम हाईराइज सोसायटी के एक फ्लैट में कर रही थी.

प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा फ़्लैट में रहने वाले परिवार ने नाबालिग बच्ची बुलाई थी. झारखंड की रहने वाली बच्ची को मुक्त करा कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया है.संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में नोएडा पुलिस लग गई है. यह प्ररिवार सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी में रहता है. यह घटना कोतवाली सेक्टर 39 इलाके की है.

पुलिस न बच्ची को रेस्क्यू करके फिलहाल परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया है. अभी तक परिजनों से बात नहीं हुई है. बच्ची को नारी निकेतन भजे दिया जाएगा. वहीं रेक्स्यु के बाद बच्ची खुश नजर आ रही थी.

Next Story