- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- प्राधिकरण के उदासहीन व...
प्राधिकरण के उदासहीन व गैर जिम्मेदार रवैये के कारण समीक्षा बैठक स्थगित : रविन्द्र प्रधान
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।आज नोएडा के सैक्टर-38 स्थित हाइडल गेस्ट हाउस में भारत सरकार की केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविन्द्र प्रधान द्वारा प्रधिकरण अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक होनी थी। जिसमे सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर अहम फैसले लेने थे। लेकिन प्राधिकरण के उदासहीन व गैर जिम्मेदार रवैये के कारण आज समीक्षा बैठक को स्थगित किया।
केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविन्द्र प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण को चेतावनी देते हुये कल होने वाली समीक्षा बैठक में उपास्थित होने के निर्देश दिये। कल दोपहर 1:00 बजे होने वाली बैठक में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किन-किन व्यक्तियों तक पहुंच रहा है एवं सफाई कर्मियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर सक्षम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।
वही जो पूर्व में निर्देश दिए गए थे उसकी समीक्षा को लेकर प्राधिकरण के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। आज के कार्यक्रम में केंद्रीय निगरानी समिति भारत सरकार रविंद्र प्रधान,नवीन भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,कमल सिंह, कुलदीप सिंह,शिवम,नेमी व तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।