- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा...
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल शुक्रवार को भी रहेंगे बंद
आगामी दिनों में अत्यधिक बारिश की आशंका के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए शुक्रवार, 14 जुलाई 23 को बंद रहेंगे।नोएडा में बारिश की आशंका के चलते शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल दिल्ली में यमुना का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यमुना का जल नोएडा के भी कुछ इलाकों में भर गया है। इसको देखते हुए गौतमबुद्धनगर के डीएम ने सभी स्कूलों को बंंद रखने का आदेश दे दिया है।
आने वाले दिनों में अत्यधिक बारिश की आशंका के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए शुक्रवार, 14 जुलाई 23 को बंद रहेंगे। इसके अलावा शनिवार, 15 जुलाई को भी 'कांवड़ यात्रा' के समापन के अवसर पर अवकाश रहेगा।
भारी बारिश की आशंका और यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम नोएडा ने 14 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। हालांकि बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकेंगे। स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजकर बताया गया है कि स्कूल बंद रहेंगे पर ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलेंगी। दरअसल, नोएडा के कई सेक्टरों में पानी भर गया है। इसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया है। गाजियाबाद में भी बारिश की वजह से स्कूल बंद चल रहे हैं। गाजियाबाद में प्रशासन ने 15 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में भी 10 जुलाई को भारी बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई थी। 8 जुलाई से हो रही बारिश ने दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसकी वजह से कई मकान के हिस्से गिरे, पेड़ गिरे और कई इलाकों में पानी भर गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने एक पत्र में भारी वर्षा के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि और बारिश की संभावना को देखते हुए 14 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।
ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 18 से एलीवेटेड मार्ग होकर जा सकेगा। आवश्यक वस्तु सेवा/आकस्मिक वाहनों को आवश्यकतानुसार भेजा जाएगा।