![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में कोरोना चौबीस...
![नोएडा में कोरोना चौबीस घंटे में दूसरी मौत नोएडा में कोरोना चौबीस घंटे में दूसरी मौत](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/05/09/292756-75a0d43e-8558-4389-9885-2f8d6e237ae1.webp)
गौतमबुद्ध नगर में दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी है. मरीज की उम्र लगभग 62 वर्ष बताई गई है. मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बीती रात आयी थी. उसके बाद उसकी मौत हो गई.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि 62 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. उसकी मौत कार्डियो रेस्पिरेट्री के कारण हुई है. इस मरीज को बीती रात ही ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल लाया गया. बीती रात करीब 11 बजे उसकी मौत होने की जानकारी मिली है.
अब गौतमबुद्धनगर में कन्टेनमेंट ज़ोन अपडेट:
सेक्टर 7, अजनारा डैफोडिल, सूरजपुर, तुगलपुर, छपरौली व दादुपुर को कन्टेनमेंट ज़ोन की केटेगरी 1 में जोड़ा गया है.
बिसरख, अल्फा 1, सेक्टर 45, पारस टिएरा को कन्टेनमेंट जोन की कैटेगरी 2 में जोड़ा गया है.
एक एक मरीज वाले क्षेत्रों को केटेगरी 1 में रखा गया है.
कैटेगरी 1 में 400 मीटर की परिधि है.
एक से अधिक मरीज वाले क्षेत्रो को कैटेगरी 2 में रखा गया है.
कैटेगरी 2 में 1 किलोमीटर की परिधि है.