- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में दिनदहाड़े चली...
नोएडा के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुए विवाद में दोनों तरफ से गोलियां चल गई. जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई जब एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. उन्होंने बताया पुलिस के मुताबिक गिरधरपुर निवासी अमित देविंदर पत्रिका का माताजी वाटिका के पास प्ले स्कूल के पास 5 गज प्लाट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसको लेकर सोमवार सुबह अमित पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान मनोज किया पंचायत की. जिसमें अमित पक्ष के काफी संख्या में लोग मौजूद थे पंचायत के बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां पर देवेंद्र चंदेला मौजूद था.
दोनों का विवाद हो जाने पर अमित ने हवाई फायरिंग कर दी और एक ने देविंदर को चांटा मार दिया है. जवाब में देवेंद्र द्वारा की गई फायरिंग से अमित के सीने में, सलेक के सीने में और प्रेम सिंह के जबड़े में गोली लग गई. गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और भाई लोगों को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर 34 वर्षीय अमित 28 वर्ष की मौत हो गई. जबकि प्रेम की हालत नाजुक बताई जा रही है पीड़ित पक्ष आपस में चचेरे भाई हैं और इनका चाचा घायल हुआ है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है अभी लिखाई शिकायत नहीं दी गई है लिखित शिकायत आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.