![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा की अजनारा...
नोएडा
नोएडा की अजनारा सोसाइटी में चली गोली, एक की मौत एक घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
7 Sept 2020 10:56 PM IST
![नोएडा की अजनारा सोसाइटी में चली गोली, एक की मौत एक घायल नोएडा की अजनारा सोसाइटी में चली गोली, एक की मौत एक घायल](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/09/07/302337-b18ad4b7-d6aa-4ce2-8132-6d7cebb10b19.webp)
x
ग्रेटर नोएडा : नोएडा से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहां बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में दो युवकों को गोली मारने की खबर मिली है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.
ग्रेनो में बदमाशों का आतंक बुरी तरह व्याप्त है. बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर सोसाइटी में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग की है. एक की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक घायल है. स्कार्पियो सवार बदमाश गोली मारकर आसानी से फरार हो गए. भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की घटना है.
Next Story