![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में सिपाही रोहित...
![नोएडा में सिपाही रोहित कुमार की मौत नोएडा में सिपाही रोहित कुमार की मौत](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/04/14/290911-s-uurgpe.webp)
नोएडा जिले में एक सिपाही के आकस्मिक मौत से पुलिस विभाग में मातम छा गया. फिलहाल सिपाही की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. देर रात तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना कासना पर नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम लिसाड़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली जो कि वर्ष 2011 के भर्ती थे. जिनकी जन्मतिथि 30.06.1987 थी. जिन्हें कल सुबह जिम्स अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया था. फिर आराम मिलने पर वापस थाने ले आये थे.
दुबारा शाम करीब 8:00 बजे तेज उल्टियाँ व दस्त होने की शिकायत पर यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज प्रातः चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गई है. उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा एक 1 वर्ष की बच्ची है. उनके इस आकस्मिक निधन पर हम सभी गहरे सदमे में हैं.