- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- युवाओं के लिए वरदान...
नोएडा
युवाओं के लिए वरदान साबित होगा स्पोर्ट्स न्यूटिशन आऊट लेट
Sujeet Kumar Gupta
1 March 2020 6:15 PM IST
x
पॉलसन की वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा हैं इस को देखते हुये नोएडा के सैक्टर-34 में स्थित अमलताश मार्किट में स्पोर्ट्स न्यूटिशन(मस्ल मोंक) नाम के आऊट लेट की ओपनिंग की गयी।
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।आज के समय में खान पान को लेकर लोग लापरवाही बरतते हैं।इसके अलावा पॉलसन की वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा हैं इस को देखते हुये नोएडा के सैक्टर-34 में स्थित अमलताश मार्किट में स्पोर्ट्स न्यूटिशन(मस्ल मोंक) नाम के आऊट लेट की ओपनिंग की गयी।
जिससे नोएडा व आस पास के लोगों खासकर युवाओं को हैल्थ को लेकर काफी लाभ मिलनी की उम्मीद है। ऑट लेट की ऑपनिग डॉ प्रकाश भट,(साइंटिस्ट)ने कि जिन्होंने इस परोडक्ट को तैयार किया है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश मित्तल,प्रवीण मदान,चो वेदपाल सिंह,संजय गुप्ता,जतिन चावला,अमित पंवार,दिनेश फुलारा,सौरव अग्रवाल, ईशान आदि लोग मौजूद थे।
Next Story