नोएडा

SSP वैभव कृष्ण ने चलाया आपरेशन चेकमेट, 741 आटो रिक्शा, 21 कार 5 बस, 10 ई-रिक्शा, 18 मोटर साइकिल सीज

Special Coverage News
14 Feb 2019 9:22 PM IST
SSP वैभव कृष्ण ने चलाया आपरेशन चेकमेट, 741 आटो रिक्शा, 21 कार 5 बस, 10 ई-रिक्शा, 18 मोटर साइकिल सीज
x
Noida SSP Vaibhav Krishna (IPS)
जनपद गौतमबुद्धनगर मे कुल 741 आटो रिक्शा, 21 कार 5 बस, 10 ई-रिक्शा, 18 मोटर साइकिल सीज की गई है.उक्त के अतिरिक्त जनपद मे मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओ मे यातायात नियमो का उल्लंघनो मे 357 वाहनो के चालान व 1867 ई-चालान किये गये.

नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने डग्गेेमार टैम्पू, आटो, टैक्सी, बस आदि के विरूद्ध आज पुरे जिले में "आपरेशन चेकमेट" नामक अभियान चलाया. जिसमे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया तथा ऐसे स्थान जहां अवैध डग्गेमार टेम्पो, टैक्सी, बस आदि चलती है तथा ऐसे चौराहे/स्थान जहां वाहन चालको द्वारा यात्रियो को लिफ्ट देकर गाडियो मे बैठाकर यात्रियो के साथ लूटपाट कर सुनसान स्थानो पर फेंक दिया जाता है.


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि स्थानो का चिन्हीकरण कर जनपद गौतमबुद्धनगर में जनपद पुलिस के सभी थानों के पुलिस बल द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमे लगभग 80 स्थानो पर चैकिंग की गई तथा ऐसे वाहनो को सीज किया गया जिन वाहनो पर विधिक कागजात एवं परमिट नही है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त "आपरेशन चेकमेट" का उद्देश्य जनपद मे व्यापक स्तर पर चल रहे डग्गेमार टैम्पो, टेक्सी, आटो, बस आदि वाहनो का जब्तीकरण तथा सामान्य जनमानस मे यातायात नियमो का पालन कराना एवं बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनो से आपराधिक घटनाओ को रोकना रहा है.

एसएसपी ने कहा कि उक्त अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर मे कुल 80 चैकिंग बिन्दुओ पर चैकिंग की गयी तथा नगर क्षेत्र मे 348 आटो , 11 कार, 2 बस, 10 ई-रिक्शा,6 मोटर साइकिल तथा ग्रामीण क्षेत्र मे 393 आटो रिक्शा, 10 कार, 3 बस व 12 मोटरसाइकिल सीज की गई। जनपद गौतमबुद्धनगर मे कुल 741 आटो रिक्शा, 21 कार 5 बस, 10 ई-रिक्शा, 18 मोटर साइकिल सीज की गई है.उक्त के अतिरिक्त जनपद मे मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओ मे यातायात नियमो का उल्लंघनो मे 357 वाहनो के चालान व 1867 ई-चालान किये गये.

एसएसपी ने बताया कि जिले में इस तरह की ऑपरेशन चलते रहेंगे ताकि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब न हो सकें, उनके हर मंसूबे को ध्वस्त करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. जिले में कानून व्यवस्था सुद्र्ण करना ही मेरा मकसद है, जिले के हर निवासी को कानून का पालन करना चाहिए ताकि जाम में आपका सहयोग मिले ताकि आपका शहर जाम से सुरक्षित रहे.

Next Story