- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- सपा सरकार की...
सपा सरकार की परियोजनाओं का लाभ ले रही प्रदेश सरकार:राघवेंद्र दुबे
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में किये गए उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा शासन काल में जिन परियोजनाओं की सौगात नोएडा के लोगों को दी थी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट सेक्टर 39 का जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर 38 ए की मल्टी लेवल पार्किंग,सेक्टर 148 में 400 केवीए का विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया जो कि अखिलेश सरकार के समय के प्रोजेक्ट है।उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार सपा कार्यकाल में कराए गए कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है।सेक्टर 39 में संयुक्त जिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया जहां पर सरकार अभी तक कोई भी तैयारी नहीं कर पाई है।अभी फिनिशिंग तक नहीं हुई है।जांच मशीनों के अलावा स्टाफ की भी नियुक्ति नहीं की गई है।पता नहीं उत्तर प्रदेश सरकार उद्घाटन और लोकार्पण में इतनी जल्दबाजी क्यों कर रही है।
सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में पांच माह का वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं,मरीजों के लिए दवाइयां नहीं है,दो वेंटिलेटर होने के बावजूद कोई संचालित करने वाला नहीं है,सपा सरकार में शानदार कार्य कर रही एम्बुलेन्स सेवा डीजल के अभाव में दम तोड़ रही है।दावा ये किया जा रहा है कि नया जिला अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है जबकि वहां अभी कुछ भी नहीं है।सेक्टर 108 में बनाया गया ट्रैफिक पार्क भी सपा सरकार की देन है जिसमें पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन योगी जी द्वारा किया गया है।
अखिलेश की सपा सरकार ने होशियारपुर गांव में बालिका इंटर कालेज, सर्फाबाद में स्टेडियम,नोएडा में मेट्रो रेल,सेक्टर 34 में नारी निकेतन,सेक्टर 82 में अत्याधुनिक बस अड्डा, नए थानों के निर्माण,एलिवेटेड रोड सहित तमाम परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जबकि भाजपा की सरकार केवल उद्घाटन का उद्घाटन ही करने में लगी है।योगी सरकार के पास विकास के नाम पर कोई अपनी उपलब्धि नहीं है।नोएडा की जनता को तमाम तौफे देने के लिए यहां की जनता अखिलेश यादव को शुक्रिया बोल रही है।