Strange case came to light in Noida Doctor used to make nude clips while treating mentally challenged children | नोएडा में आया अजीबोगरीब मामला सामने: मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के इलाज के दौरान न्यूड क्लिप बना लेता था डाक्टर
नोएडा

नोएडा में आया अजीबोगरीब मामला सामने: मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के इलाज के दौरान न्यूड क्लिप बना लेता था डाक्टर

Shiv Kumar Mishra
31 Aug 2023 7:17 AM
नोएडा में आया अजीबोगरीब मामला सामने: मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के इलाज के दौरान न्यूड क्लिप बना लेता था डाक्टर
x
सोशल मीडिया से वायरल हुई तो खुला भेद, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

नोएडा शहर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के इलाज के दौरान मनो रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरदीप सिंह ने बेहूदगी की सारी हद पार कद दी। डॉक्टर ने बच्चियों के उपचार करने के दौरान उनकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस करतूत की शिकायत पीड़ित बच्ची के परिजन ने पुलिस से की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूड तस्वीर फोन में कैद...

जानकारी के मुताबिक डॉ. गुरदीप सिंह मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों के इलाज करने के नाम पर क्लीनिक चलाता है। बच्चियों के इलाज के दौरान डॉक्टर ने कई बच्चियों की न्यूड तस्वीर फोन में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस घटना की भनक जब बच्ची के परिजन को लगी तो उन्होंने डॉक्टर का विरोध किया। डॉक्टर ने बच्ची के परिजन को ब्लैकमेल कर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित बच्ची के परिजन ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। गुरदीप की सेक्टर-30 में क्लीनिक है। वह मानसिक रूप से कमजोर बच्चे-बच्चियों का उपचार करता है। घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Next Story