![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- चलती कार में अचानक लगी...
![चलती कार में अचानक लगी आग, पूरी जलकर हुई खाक चलती कार में अचानक लगी आग, पूरी जलकर हुई खाक](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/09/08/302342-286b65ca-1083-481a-b24e-11a13f4363e3.webp)
नोएडा थाना फेस3 क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर व टीपीनगर चौराहे के बीच सोमवार की रात करीब 9 बजे एक चलती हुई कार (टेक्सी) निशान डेस्टन गो में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद आनन फानन में ड्राइवर बलराम निवासी आश्रम रॉड चोटपुर कालोनी कूदकर अपनी जान बचाई, सूचना पाकर मौके पर पँहुची फायर विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
धू धू कर जलती ये कार की घटना दरसअल थाना फेस3 क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर व टीपीनगर चौराहे के बीच सोमवार की रात करीब 9 बजे की है। जब बलराम सेक्टर 57 से ड्यूटी कर अपन घर जा रहे थे तभी अचानक से कार के बोनेट में धुंआ उठा जिसे देख बलराम ने अपना लेपटॉप व गाड़ी के कागज निकालकर गाड़ी से उतरकर बाहर खड़ा हो गया इतने में देखते देखते ही आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
ड्राइवर बलराम ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब वह ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहे थे। घटना के बारे में 100 नंबर पर कॉल की लेकिन काफी देर तक कॉल नही लगा उसके बाद पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया तबतक आग जलाकर पूरी तरह खाक हो गई। फिलहाल कोई जनहानि नही है और आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है।
![अभिषेक श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव](https://www.specialcoveragenews.in/profiles/2748/319821-whatsappimage2021-06-18at12554pm.webp)